- Advertisement -
शाहपुर। कैरी रोड पर आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख (Three shops gutted in fire) हो गई हैं,इसमें दुकान के भीतर कई जिंदा मुर्गें भी जल गए। आग लगने का कारण तो अभी पता नहीं चल पाया है पर इससे भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कैरी चैक पर स्थित दुकानों में आग सबसे पहले एक टैंट हाउस में लगी,जिससे टैंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ लगते चिकन कार्नर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया,जिससे अंदर रखे जिंदा मुर्गें जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -