- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में तीन मंजिला मकान (Three storey house) आग की भेंट चढ़ गया। घटना में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। बीती देर रात लगभग 12 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मालरोड अग्निशमन केंद्र को मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग (Fire department) मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की। शिमला की तीनों फायर स्टेशन छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड से चार वाटर टेंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य किया।
मकान लकड़ी का बना था इस वजह से आग लगने के कुछ मिनट में ही जल पर राख हो गया और गिर गया। आग बुझाने में जुटे अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वहीं, लगभग एक घंटे के अंदर इस आग पर अग्निशमन के जवानों ने काबू पा लिया था। मकान राम बाजार के बिजनेसमैन गोयल का था। वह इस मकान में नहीं रहते थे और यह काफी साल से खाली पड़ा था। इस पुराने मकान (Old house) को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था। काफी वर्षों से खाली पड़े इस मकान को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया था, जो सुबह से शाम तक यहां नशा करने बैठते थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगजनी की घटना की छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -