- Advertisement -
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के तहत रामपुर (Rampur) उपमंडल में रविवार सांय एक लकड़ी के तीन मंजिला मकान में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में 12 कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह आग रामपुर के दूर दराज क्षेत्र के फांचा गांव में लगी थी। यहां भारी बर्फबारी (Snowfall) के चलते ना तो फायर ब्रिगेड पहुंच पाई और ना ही लोगों को आग पर काबू पाने के लिए पानी मिल पाया।
बर्फबारी के कारण पानी की पाइपें जाम हो गईं थी। ऐसे में आस-पास के लोगों ने बर्फ फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन, लकड़ी के बने तीन मंजिला मकान पर बर्फ फेंक कर काबू पाना लोगों के लिए संभव नहीं था। जानकारी के अनुसार यह मकान ग्राम पंचायत फांचा के प्रधान सबेर चंद कश्यप व उन के भाई नान चंद का बताया जा रहा है। मकान लकड़ी का तीन मंजिला था, जिस में करीब 12 कमरे बताए जा रहे हैं। वहीं, एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व विभाग को नुकसान के आकलन व फौरी राहत के लिए रवाना किया गया है।
- Advertisement -