- Advertisement -
नई दिल्ली। बचपन में आपने जादुई मिरर की कई कहानियां सुनीं होंगी। जादू पर तो आज कोई यकीन नहीं करता लेकिन टेक्नोलॉजी (Technology) के कारण जादुई मिरर आपके सामने आ सकता है। एक ऐसा मिरर जो आपसे बात कर सकता है। दरअसल, सीटी इंस्टीट्यूट के बीटेक (B tech) अंतिम वर्ष के तीन छात्रों अभिषेक ठाकुर, राहुल राज, रोहित कुमार दयोल ने एक ऐसा मिरर बनाया है जो वाई फाई (WI-Fi) से चलेगा साथ ही यह मिरर मौसम का हाल भी बताएगा। इतना ही नहीं, इस मिरर में आप सोशल मीडिया से भी कनेक्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Redmi 7A लॉन्च : मिलेगी 17 दिन चलने वाली बैटरी, कीमत 6000 से भी कम
इस स्मार्ट मिरर को तैयार करने में छात्रों ने 32 इंच के डिस्प्ले के साथ वाईफाई सपोर्ट करने वाला स्मार्ट मिरर बनाया है। इसकी बैटरी केवल सन एनर्जी से ही चार्ज होगी। इस स्मार्ट मिरर में आप दोनों तरफ से देख सकते हैं। एक तरफ से पूरे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को छिपाया गया है तो दूसरी तरफ कंप्यूटर (Computer) की तरह दिखने वाली स्क्रीन लगी है। इस मिरर की स्क्रीन पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। इसे आप किचन से लेकर सिंक या बाथरूम किसी भी जगह पर रख सकते हैं। यह मिरर इंसान की खुशबू भी पहचान सकता है।
- Advertisement -