- Advertisement -
नई दिल्ली। जहां पूरी दुनिया नए साल के आने की तैयारी में जुटी थी वहीं, चीन (China) में एक अजीबो-गरीब चीज सामने आई यहां एक नहीं बल्कि तीन सूरज एक साथ देखने में आए। बता दें, ये एक वैज्ञानिक परिस्थिति (Scientific reason) थी, जिसकी वजह से चीन में इस तरह से तीन सूरज देखने में आए। इन तीन सूरजों में से दो आधे दिख रहे थे। जबकि बीच में पूरा सूरज था। बीच वाले सूरज के चारों तरफ बाकी के दो आधे सूरज की वजह से उलटा इंद्रधनुष बना हुआ दिख रहा था। मुख्य सूरज के साथ दिख रहे बाकी के दो आधे सूरज करीब 20 मिनट तक आसमान में रहे फिर गायब हो गए।
ये अजीब वाक्या चीन के उत्तरपूर्व स्थित जिलिन प्रांत (Jilin Province northeast of China) के फूयु शहर में 31 दिसंबर 2019 को नजर आया। इनके साथ ही मुख्य सूरज के ऊपर बना उलटा इंद्रधनुष भी गायब हो गया। वैज्ञानिक भाषा में इसे सनडॉग (Sundog) कहते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सनडॉग बनता है जब सूरज आसमान में बेहद नीचे की तरफ दिखता है या फिर जब आकाश में बहुत ज्यादा बादल हों या धूल कण हों । इन कणों से जब सूरज की रोशनी टकराती है तो आपको तीन-तीन सूरज दिखाई पड़ते हैं। इसके अलावा उल्टा इंद्रधनुष भी बनता है। हालांकि, पहली नजर में इसे देखने पर लोगों इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे थे।
- Advertisement -