- Advertisement -
चंडीगढ़। सिविल अस्पताल फगवाड़ा (Civil Hospital Phagwara)के ब्लड बैंक (Blood Bank)में एक युवक को गलत ग्रुप का खून चढ़ाने का मामला सामने आया है। गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने से युवक की हालत खराब हो गई। मामला संज्ञान में आते ही पंजाब (Punjab)के सीएम अमरिंदर सिंह ने जांच की मांग की। इस मामले में लापरवाही (Carelessness) बरतने को लेकर तीन अधिकारियों को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है साथ ही ब्लड बैंक को भी बंद कर दिया गया है। इस मामले में सिविल सर्जन कपूरथला के खिलाफ लापरवाही बरतने के चलते FIR दर्ज करने की मांग की गई है।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को सभी ब्लड बैंकों की तुरंत जांच करवाने के निर्देश दिए। सीएम के आदेश पर कपूरथला के सभी ब्लड बैंकों की अगले तीन दिनों के अंदर जांच की जाएगी। अन्य जांच प्रक्रियाओं के अलावा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब ब्लड एंड ट्रांसफीयूजन कमेटी की टीमें अगले 15 दिनों में सभी सरकारी ब्लड बैंक का निरीक्षण और 31 मार्च तक सभी प्राइवेट ब्लड बैंकों की जांच करेंगी।
- Advertisement -