- Advertisement -
श्रीनगर। शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर (Top Commander) लतीफ टाइगर को मार गिराया है। शुक्रवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में लतीफ टाइगर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (Search operation) चलाया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सेना की नॉर्दर्न कमांड ने ट्वीट में बताया, ‘शोपियां में ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए हैं। उनसे घातक हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है।’
एक अधिकारी ने बताया कि आतंवादियों (terrorists) के ठिकाने के बारे में पता चलने के बाद दोनों तरफ से थोड़ी देर गोलीबारी हुई। इलाके की घेराबंदी की गई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में बड़ा तलाशी अभियान चलाया है।
- Advertisement -