- Advertisement -
सुंदरनगर। प्रदेश में नशा तस्करों का लगातर इजाफा हो रहा है। वहीं ताजा घटना क्रम में मंडी पुलिस (Mandi Police) की एसआईयू टीम (SIU Team) ने 412 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस ने चरस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ के नजदीक मंडी की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक कार को चेकिंग के लिए एसआईयू टीम द्वारा रोका गया।
वहीं चेकिंग के दौरान कार में सवार अमर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी लुरहाड तहसील झंठूता जिला बिलासपुर, अजीत सिंह पुत्र रोशनलाल निवासी निहान जिला बिलासपुर व अंकुर चंदेल पुत्र राजकुमार निवासी जबलू जिला बिलासपुर से 412 ग्राम चरस बरामद हुई।
एसआईयू टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके अलावा अपराध में लिप्त कार को भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कल वीरवार को तीनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है।
- Advertisement -