फिल्म थ्री इडियट्स की तरह ही तीन युवकों ने चलती ट्रेन में करवाई डिलीवरी
Update: Sunday, March 10, 2019 @ 9:56 AM
नई दिल्ली। फिल्म थ्री इडियट्स (Three Idiots) का वो सीन आपको जरूर याद होगा जिसमें एक्टर आमिर खान (Aamir khan ) और उनके दोस्त एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) की बहन की
डिलीवरी करवाते हैं। उस समय तो उस सीन को देखकर ऐसा ही लगता था कि सब फिल्मों में कई सीन ऐसे होते हैं जिन्हें असल ज़िंदगी में करना नामुमकिन होता है। लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें तीन युवकों ने फिल्म थ्री इडियट्स की ही तरह एक महिला की चलती
ट्रेन (Train) में डिलीवरी करवाई।
मामला
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी से सामने आया। अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला को तेज़ प्रसव पीड़ा होने लगी। बोगी में मौजूद महिला को देख हर किसी को उसकी फिक्र होने लगी। ट्रेन में डॉक्टर की तलाश होने लगी, लेकिन किसी डॉक्टर के न मिलने पर वहां मौजूद भुवन सिंह, सुबेदार गडवा और मोहम्मद सोहराब महिला की मदद को आगे आए। तीनों ने बिना किसी दिक्कत के महिला की सफल डिलीवरी कराई। तीनों युवकों ने महिला की डिलीवरी करा तो दी लेकिन उन्हें गर्भनाल को हटाने का कोई अनुभव नहीं था। यात्रियों ने ने रेल गार्ड शंकर प्रसाद से मदद मांगी। रेल गार्ड ने महिला और बच्चे के स्वास्थ को देखते हुए ट्रेन के इमर्जेंसी ब्रेक खींच दिए। इसके बाद जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन को धुपगुड़ी स्टेशन पर रोका गया। स्टेशन पर स्थानीय डॉक्टर को मदद के लिए पहले ही बुला लिया गया था। दोनों मां और बच्चा एक दम स्वस्थ हैं।