-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, किन्नौर के तीन युवकों की मौ#त
Accident In Himachal: हिमाचल में नया साल एक दुखद खबर लेकर आया है। नव वर्ष की पूर्व संध्या में एक दर्दनाक सड़क हादसा ( Road Accident) हुआ है। शिमला जिला के ठियोग में एक गाड़ी खाई में गिर गई। हादसा ठियोग के मत्याना (Matyana of Theog) में हुआ है। गाड़ी में सवार तीन युवकों की मौत( 3 Youth Died)हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव खाई से निकाल दिए है और अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार एक बागीचे में जाकर रुक गई
जानकारी के अनुसार किन्नौर के रहने वाले तीन युवक कार( HP-02A-0169) सवार होकर जा रहे थे। मत्याना से एक किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के निकट हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा बीती रात करीब 11:30 बजे हुआ है। सड़क से पलटने के बाद कार एक बागीचे में जाकर रुक गई। हादसे की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस ( Police) को सूचना दी। इसके बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को खाई से निकाला गया। बताया जा रहा है कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टामार्टम के लिए असप्ताल पहुंचा दिया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
संजू चौधरी