- Advertisement -
नाहन। दो फीट बर्फ व माइनस डिग्री तापमान के बीच 28 घंटे तक हिमाचल के जिला सिरमौर के चूड़धार के जंगल (Churdhar Forest) में फंसे हरियाणा (#Haryana) के तीन युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू (Rescue) कर आज घर भेज दिया है। बुधवार को करनाल (हरियाणा) के तीन युवक राजन, अंकुश व रौनक चूड़धार की यात्रा पर निकले थे। दिनभर चलने पर यह युवक तीसरी नामक स्थान पर पहुंचे, यहां से आगे का रास्ता भटक गए। अंधेरा होने पर यह तीनों युवक घबरा गए और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर मदद मांगी। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि 112 हेल्पलाइन (Helpline) से सूचना मिलते ही उनके नंबर पर संपर्क कर उन्हें तीसरी के पास वन विभाग के शेड में रुकने को कहा गया।
तराहां नामक स्थान पर जिस होटल (Hotel) में वह ठहरे थे, वहां से लोगों को उनकी मदद के लिए चूड़धार भेजा गया। रात करीब 12 बजे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जंगल में सुरक्षित तराहां पहुंचाया गया। आज उन्हें घर भेज दिया। हैरानी इस बात की है कि यात्रा पर प्रशासनिक रोक लगाए जाने के बाद भी कुछ श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर चूड़धार पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी चूड़धार के जंगल में कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके भी श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि चूड़धार के रास्ते में कपाट बंद होने अथवा यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं। यदि अब किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -