- Advertisement -
सुंदरनगर। महिला के खाते से पैसे निकाले जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता सुंदरा देवी पत्नी दया राम निवासी भोजपुर ने कहा कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सुंदरनगर में बचत खाता है। उन्होंने कहा कि 20 मई को शिकायतकर्ता के पति दया राम भोजपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) में पैसे निकालने के लिए गए। लेकिन उस समय शिकायतकर्ता के खाते से कोई भी पैसा नहीं निकला।
उन्होंने कहा कि उस समय एटीएम के अंदर खड़े हुए तीन लड़कों व एक औरत ने शिकायतकर्ता के पति से उनके खाते से पैसे नहीं निकलने को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि मौके पर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उनके पति लौट आए। शिकायतकर्ता सुंदरा देवी ने कहा कि उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्होंने 30 मई को अपने बैंक में जाकर खाते की पासबुक (Passbook) में एंट्री करवाई। उन्होंने कहा कि एंट्री में उनके खाते से धोखे से 3500 रुपए निकाला जाना पाया गया। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुंदरा देवी द्वारा उसके बैंक खाते (Bank account) से धोखे से पैसे निकालने को लेकर एक शिकायत पत्र थाना में प्रेषित किया है। मामले में बैंक के रिकॉर्ड को चैक कर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -