मार्केट में स्टॉल लगा गर्म कपड़े बेच रही सांसद की पत्नी, जानें
Update: Saturday, December 29, 2018 @ 4:00 PM
- Advertisement -
धनबाद। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से चलने वाली तिब्बती निर्वासित सरकार के सांसद शीरिंग टाशी की पत्नी छिरोड़ छोटन इन दिनों धनबाद में स्टॉल लगाकर गर्म कपड़े बेच रही हैं। शीरिंग टाशी निर्वासित तिब्बती सरकार के 45 सदस्यों में से एक हैं,जोकि दुनियाभर में मतदान के जरिए चुने जाते हैं। शीरिंग टाशी के दो बच्चे भी हैं जो धर्मशाला में पढ़ाई करते हैं। शीरिंग इन दिनों फ्रांस में हैं।
धनबाद के ल्हासा मार्केट के स्टॉल लगाने वाली छिरोड़ छोटन ने बताया कि वो अपने पति के साथ हर साल सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाती हैं। पति की दुकान पुराना बाजार स्थिति ल्हासा मार्केट में होती है, जबकि वे अपनी दुकान कोर्ट मोड़ के कोहिनूर मैदान स्थित ल्हासा मार्केट में चलाती हैं।
हालांकि, इस बार उनके पति को जरूरी काम से उन्हें फ्रांस जाना पड़ाए इसी कारण वे धनबाद नहीं आ पाए। पत्नी छिरोड़ के अनुसार उनके सांसद पति पेशे से डॉक्टर हैं। डॉक्टरी के पेशे और घर परिवार के बावजूद वे लगतार तिब्बती शरणार्थियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्म कपड़ों का कारोबार उनका पुश्तैनी काम है। इससे न सिर्फ उन्हें पैसे मिलते हैं बल्कि इसमें उनकी कला और संस्कृति रची बसी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट