- Advertisement -
मंडी। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Tibetan Religious Leader Dalai Lama) का 15 वर्ष के बाद छोटी काशी मंडी (Mandi) में आगमन हुआ है। आज दलाईलामा मंडी पहुंचे हैं और यहीं पर रात्रि ठहराव कर रहे हैं। दलाईलामा (Dalai Lama) किसी समारोह में शामिल होने के लिए पर्यटन नगरी मनाली जा रहे हैं। आज वह धर्मशाला से मनाली के लिए निकले हैं और रात्रि ठहराव के लिए मंडी को चुना है। इससे पहले दलाईलामा 15 वर्ष पूर्व मंडी आए थे और यहां रूके थे।
हालांकि बीच में दलाईलामा (Dalai Lama) का मंडी (Mandi) जिला के रिवालसर में भी आना हुआ, लेकिन मंडी वह नहीं आ सके थे। मंडी पहुंचने पर बौद्ध अनुयायियों और स्थानीय लोगों ने दलाईलामा का भव्य स्वागत किया। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा होटल राजमहल में रूके हैं और सुरक्षा कारणों के चलते उनसे किसी को नहीं मिलने दिया जा रहा। होटल राजमहल के चारों और पुलिस ने पहरा कड़ा कर दिया है।
आज रात को दलाईलामा (Dalai Lama) यहीं रूकेंगे और कल सुबह मनाली के लिए रवाना होंगे। तिब्बतियन लोकल असेम्बली के अध्यक्ष नावंग धुंडप ने बताया कि 15 वर्ष के बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Dalai Lama) का मंडी आगमन हुआ है और यह सभी के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि दलाईलामा के दर्शनों का सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिससे बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने तिब्बतियों को भारत में शरण देने के लिए केंद्र सरकार और यहां की जनता का आभार भी जताया।
- Advertisement -