- Advertisement -
जोगेंद्रनगर। कोरोना वायरस( Coronavirus) के खौफ के बीच सुरक्षा एजेंसियों, स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने मंडी
जिले के जोगिंद्रनगर स्थित तिब्बति मोनेस्ट्री की तलाशी ली। बताया जा रहा है कोरोना प्रवावित देश से लौटा तिब्बती समुदाय का एक युवक दिल्ली हवाई अड्डे पर बिना जांच करवाए गायब हो गया था। युवक चौंतड़ा स्थित जोंगसर तिब्बती मोनिस्ट्री का बताया गया है।जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने यहां दबिश दी। यहां पर युवक तो नहीं मिला लेकिन तिब्बती समुदाय में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग और चौंतड़ा पुलिस ने नांगचन और जांगसर डिवीजनों में उसकी तलाश की और वहां पर अधिकारियों से भी पूछताछ की।
नांगचन डिवीजन मोनिस्ट्री चौंतड़ा के सेटलमेंट अधिकारी के अनुसार यह मामला जांगसर डिवीजन का था, इसलिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को संबंधित डिवीजन से संपर्क करने का सुझाव दिया है। उधर डीएसपी जोगिंद्रनगर मदनकांत ने भी मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -