- Advertisement -
मैक्लोडगंज। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कर्फ्यू, लॉकडाउन के बीच विदेशी पासपोर्ट (Foreign Passport)रखने वाले कई तिब्बतियों (Tibetans) के यहीं पर फंसे होने का अंदेशा है। इसके चलते ही कांगड़ा जिला प्रशासन ने 15 फरवरी, 2020 को या उसके बाद भारत में प्रवेश करने वाले सभी तिब्बतियों की सूची केंद्रीय तिब्बती प्रशासन से मांगी है। इसके बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) ने इस श्रेणी के तहत आने वाले सभी तिब्बतियों को सुरक्षा कार्यालय (Security office)में अपना पंजीकरण (Register)करवाने को कहा है।
इसके साथ ही उनसे कई तरह की जानकारी भी मांगी गई है। जिसमें पूरा नाम, किस देश की नागरिकता है,पासपोर्ट संख्या,पासपोर्ट की वैधता,भारत में आगमन की तिथि, वीजा समाप्ति की तारीख, भारत आने से पहले वाले देश का नाम, स्थानीय पता, स्थानीय फोन संपर्क इत्यादि भी देने होंगे। तिब्बती प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि इस तरह की सूचना नहीं देने पर कारावास सहित जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसमें ये भी कहा गया है कि पंजीकरण नहीं करवाने पर वीजा विस्तार और अन्य मामलों में मदद नहीं की जाएगी।
- Advertisement -