-
Advertisement
निर्वासित तिब्बती सरकार के पीएम बोले- तिब्बत की आजादी के लिए चीन पर दबाव बनाए अमेरिका
धर्मशाला। रूस के यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमलों के बीच तिब्बत की आजादी का मुद्दा भी सुलगने लगा है। आज इस विषय को लेकर यूक्रेन पर हुए हमलों को देखते हुए निर्वासित तिब्बती सरकार के पीएम पैंपा त्सेरिंग ने कहा कि कि तिब्बत पर चीन ने जबरन कब्जा कर लिया है और अब समय आ गया है कि अमेरिका तिब्बत की आजादी के लिए चीन पर दबाव बनाए। काबिलेगौर है कि तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा बीते 60 सालों से अपने तिब्बती लोगों के साथ भारत में निर्वासन का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बती सरकार भी फल-फूल रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चीन के खिलाफ तिब्बतियों में आक्रोश, रैली निकाल मनाई राष्ट्रीय विद्रोह की 63वीं वर्षगांठ
तिब्बतियों का मानना है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने तिब्बत पर चीन के कब्जे के घावों को और अधिक हरा कर दिया है। तिब्बत कभी एक स्वतंत्र देश था, इसका प्रमाण भी तिब्बत की निर्वासित सरकार ने दुनिया के सामने रखा है, जबकि चीन बार-बार यही बात दोहराता रहा है कि तिब्बत चीन का हिस्सा है। पिछले साल दिसंबर 2021 में अमेरिका ने विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी उजड़ा जेया को तिब्बत का विशेष समन्वयक नियुक्त किया था, जिस पर चीन ने इस नियुक्ति को अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया था। चीन, अमेरिका की इस प्रतिक्रिया पर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन ने तिब्बत के मुद्दे पर चीन की पीड़ा पर हाथ रखते हुए कहा कि जिया को चीन द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन से लड़ने के लिए तिब्बत की धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई विरासत को संरक्षित करना चाहिए। अमेरिका इस प्रयास का नेतृत्व करेगा। इससे चीन और भी भड़क गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…