- Advertisement -
मुंबई। सलमान खान के बाद अब एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्मों में ऑन स्क्रीन इंटीमेट सीन से तौबा कर ली है। यह फैसला उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी से बढ़ती दूरियों के चलते लिया है। टाइगर ने ऑन स्क्रीन नो किसिंग क्लॉज़ अपनाया है। इसके अनुसार टाइगर किसी भी हीरोइन को न तो किस करेंगे और न ही कोई इंटीमेट सीन।
बताया जा रहा है कि दिशा नहीं चाहती हैं कि टाइगर किसी भी को-स्टार के साथ इंटीमेट या किस सीन करें। बीते दिनों दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के बीच दूरियां आ रही थीं। यह भी कहा जा रहा था कि दोनों का ब्रेकअप हुआ है। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में टाइगर की को-स्टार रहीं तारा सुतारिया को इसका कारण माना जा रहा था। लेकिन यह मात्र एक अफवाह निकली।
हालांकि, टाइगर और तारा की गहरी दोस्ती दिशा के लिए चिंता का विषय बन गई थी। इसी के चलते टाइगर ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में नो किसिंग क्लॉज़ शामिल किया है। आपको बता दें कि फिल्म जगत में यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले एक्टर सलमान खान भी ऐसा ही क्लाज अपना चुके हैं।
- Advertisement -