- Advertisement -
मुंबई। यूं तो सलमान खान अपनी फिल्मों में अक्सर विलेन की जमकर धुनाई करते नजर आ जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सलमान को शेर, चीते या किसी दूसरे खतरनाक जानवर के साथ भिड़ते हुए देखा है ? अगर नहीं तो आपका यह इंतजार भी जल्द खत्म होना वाला है। क्यों कि अपनी आने वाली फिल्म में सलमान कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आने वाले हैं। भेड़िए अनेक होते हैं लेकिन टाइगर सिर्फ एक…आ रहा हूं मैं। यह कहना है सलमान खान का। जी हां विलेन की धुनाई करने के बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म में भेड़ियों के साथ लड़ते हुए नजर आएंगे। सलमान की भेड़ियों के साथ हुई इस लड़ाई का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
- Advertisement -