-
Advertisement
15 अगस्त को पतंग-बैसाखी के जरिए हो सकता है अटैक, पाकिस्तान ने भेजे बड़ी तादाद में हथियार
15 अगस्त को लेकर दिल्ली में सुरक्षा (security in delhi) बढ़ा दी गई है। एजेंसियों ने सचेत किया है कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन भारत के शहरों में पहुंच चुके हैं। पिछले दिनों पंजाब में गिरफ्तार कि आतंकियों ने खुलासा किया है कि भारत में बहुत सारे हथियार पहुंच चुके हैं। खुफिया एंजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पिस्टल, हेंड ग्रेनेड और एके-47 (Hand Grenade and AK-47) जैसे हथियार शामिल हैंए भारत में भेजे जा चुके हैंण् कुछ हथियारों को बीएसएफ ने पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद काफी हथियार भारत मे भेजे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:फिर से पोस्टपोन हुई CUET UG 2022 की परीक्षा, यहां जानें नया शेड्यूल
वहीं एजेंसियों ने यह भी आगाह किया है कि 15 अगस्त के दिन आतंकी लोन वुल्फ अटैक भी कर सकते हैं। इस आक्रमण के जरिए कोई अकेला व्यक्ति तेज धारधार हथियार (sharp edged weapon) और बड़े वाहन से भीड़ पर अटैक कर सकता है। इसके अलावा लालकिले की प्राचीर पर आतंकवादी किसी पतंगनुमा किसी उड़ने वाली चीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए पतंगों के जरिए अटैक करने का भी अलर्ट दिया गया है। वहीं बैसाखी के जरिए भी अटैक हो सकता है। या फिर कुछ संदिग्ध सामान लगाकर भी अटैक किया जा सकता है। इसलिए बिलकुल स्तर्क रहने के लिए कहा गया है।