- Advertisement -
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang Rape)और हत्या मामले में दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट (Death Warrent)जारी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन एक बार फिर फांसी की तैयारियों में जुट गया है। दोषियो को तीन मार्च को फांसी दी जानी है ऐसे में प्रशासन ने दोषियों के परिजनों को चिट्ठी लिख कर पूछा है कि वह आखिरी बार दोषियों से कब मिलना चाहेंगे। तिहाड़ के मुताबिक़, दोषियों को फांसी देने के 14 दिन पहले उनके परिवार को चिट्ठी लिखी जाती है।
तिहाड़ जेल के अनुसार, दोषी मुकेश और पवन पिछले महीने अपने परिजनों से मिल चुके हैं। वहीं अब अक्षय और विनय से भी पूछा गया है कि वो अंतिम बार अपने परिवारवालों से कब मिलना चाहते हैं। नए डेथ वारंट के अनुसार दोषियों को तीन मार्च सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, दोषियों के खिलाफ पहले 22 जनवरी को डेथ वारंट जारी किया गया था इसके बाद फांसी की नई तारीख 1 फरवरी तय हुई थी लेकिन दोषी फांसी की सजा से बचने के लिए कई कानूनी हथकंडे अपनाते रहे। ऐसे में अब 3 मार्च को फांसी दी जाएगी।
- Advertisement -