-
Advertisement
Punjab: टिकटॉक स्टार नूर को हुआ कोरोना, CM अमरिंदर सिंह को बांधने वाली थी राखी
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। सूबे में रविवार को 699 नए मरीज मिले और 18 की मौत हुई। संक्रमितों का आंकड़ा अब 18313 और मृतकों की संख्या 444 हो गई है। इस सब के बीच खबर सामने आई कि मोगा की नन्ही टिकटॉक स्टार नूर व उसके पिता भी संक्रमित पाए गए। बता दें कि तूर पंजाब में कोरोना मिशन फतेह के लिए भी वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही थी। उसने सोमवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को राखी बांधने के लिए समय मांगा था। इससे पहले वह संक्रमित पाई गई।
सीएम कैप्टन अमरिंदर के साथ भी टिकटॉक वीडियो बना चुकी हैं नूर
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर समेत कई लोगों ने नन्हे स्टार के जल्द ठीक होने की कामना की है। बता दें कि नूर खुद कोरोना संक्रमण के मामले में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी। नूर ने अपने वीडियो में कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ भी की थी। उसने अपने वीडियो में कहा था कि कर्फ्यू में ढील बाहर घूमने के लिए नहीं दी गई है। नूर का यह वीडियो वायरल हो गया था। इसपर खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो को संज्ञान लिया था। उन्होंने कहा था कि मैं लोगों से बात करूंगा, आप बताओ कि कौन नहीं सुन रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नूर की इस समझ के लिए उसकी तारीफ भी की थी। बाद में नूर ने मोगा पुलिस की मदद से भी लोगों को जागरूक करने का काम किया।
If a little kid can understand that the lockdown has been lifted for only for doing very important things & not for fun activities, surely we all can understand it too! Do not step out unless necessary! @nsui @IYC @INCIndia @PMOIndia @DainikBhaskar @aajtak @thetribunechd @ANI pic.twitter.com/4qiBtOIG21
— Punjab Youth Congress (@IYCPunjab) May 8, 2020
ईंट-भट्ठा मजदूर की बेटी नूरप्रीत और उसकी नौ साल कर बहन जशनप्रीत कौर अपने टिकटॉक पर अपने वीडियोज के कारण मशहूर हो गई हैं। मगर फैंस जिस वीडियो को देख रहे होते हैं, उन्हें मालूम ही नहीं होता कि ये लड़का नहीं बल्कि लड़की है। अब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बच्ची के साथ खुद एक टिकटॉक वीडियो (Video) बनाया है। इस वीडिया में सीएम ने नूर के साथ मिलकर लोगों को कर्फ्यू में दी गई ढील का गलत प्रयोग न करने का संदेश दिया है। नूरप्रीत कौर उर्फ नूर वीडियो में एक सिख लड़के का किरदार निभा रही है, जो कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद गांव में क्रिकेट खेलने बाहर निकले कुछ युवकों की शिकायत सीएम से करता है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के CM येदियुरप्पा और कार्ति चिदंबरम भी पाए गए Covid-19 पॉज़िटिव
वीडियो में लड़का युवकों से कहता है, ‘ए कर्फ्यू घूमन लायी नहीं खुलेया हैगा।’ लड़का कहता है कि वह इसकी शिकायत सीएम से करेगा। वह सीएम से कहता है, ‘सीएम सर, जब से कर्फ्यू में ढील दी गई है, हमारे गांव के युवक बाहर घूमने लगे हैं।’ इस पर सीएम उत्तर देते हैं, ‘मैं उनसे जरूर बात करूंगा और तुम बताना कि कौन बात नहीं मान रहा।’ वीडियो में सीएम युवकों से बाहर नहीं जाने को कह रहे हैं। वह लोगों को बाहर जाने से रोकने पर नूर की प्रशंसा भी कर रहे हैं।