- Advertisement -
आदमपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में बीजेपी ने आदमपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के खिलाफ टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (TikTok star Sonali Phogat) को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला था। लेकिन अगर नतीजों की बात की जाए तो बीजेपी (BJP) का यह दांव फेल होता नजर आ रहा है। दरअसल इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट को हरा दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गूगल सर्च में हरियाणा बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने सनसनी मचा दी थी। उन्हें सीएम मनोहर लाल खट्टर और पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा से भी ज्यादा सर्च किया जाने लगा था। टिकटॉक पर उनके 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने करीब 200 वीडियो टिकटॉक ऐप पर अपलोड किए हैं। जो कि उन्हें टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर आउर वायरल होने लगे थे।
- Advertisement -