- Advertisement -
जापान (Japan) की रेलवे के बारे में कहा जाता है कि ट्रेनों के आने-जाने से लोग वहां घड़ी की सूइयां मिलाते हैं। पर इस देश में भी टाइम मैनेजमेंट बिगड़ गया, उसका कारण कोई और नहीं बल्कि एक कीड़ा रहा। मामला पढ़ने में रोचक है, चूंकि एक कीड़े की वजह से करीब एक दर्जन ट्रेनें लेट (Trains Delayed) हुई तो 26 ट्रेनों को रोकना पड़ा। जिसके चलते करीब 12 हजार लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई।
दक्षिण जापान में रेल सेवा का प्रबंधन करने वाली कंपनी कयीशू रेलवे कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में देरी होने की बजह बिजली सप्लाई का फेल होना था। चूंकि,एक कीड़े (Tiny slug) की वजह से शार्ट सर्किट हो गया था, जिससे बिजली कनेक्शन कट गया और ट्रेनें लेट होती चली गई।
- Advertisement -