- Advertisement -
ऊना। थाना के तहत लालसिंगी में तेज रफ्तार टिप्पर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे एक ट्रक (HP 19C 0575) सड़क किनारे खड़ा हुआ था, जिसका परिचालक टायरों में हवा चैक कर रहा था, इतने में एक टिप्पर (PB 11AR 9613) तेज रफ्तार से गलत दिशा में आया और ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टायरों में हवा चैक कर रहा परिचालक टायर और एक्सेल के बीच में फंस गया। परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक टिप्पर को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक परिचालक के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -