सतलुज नदी में गिरा टिप्पर सवार का कोई अता पता नहीं
Update: Wednesday, June 15, 2022 @ 11:14 AM
- Advertisement -
आनी। कुल्लू जिला के सैंज.आनी.औट एनएच 305 पर लुहरी के समीप कारशा में एक टिप्पर सतलुज में गिर गया। इस हादसे में टिप्पर में सवार लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सतलुज नदी में करीब 200 मीटर तक ये टिप्पर बह गया।