-
Advertisement
सिरमौर में गहरी खाई में गिरा टिप्पर, 2 की मौत, 2 घायल
नाहन (एचके पंडित)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार देर शाम ददाहू-हरिपुरधार सड़क पर कालथ के पास एक टिप्पर के 300 फीट गहरी खाई (Tipper Fell In to a Gorge) में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए।घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया, जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार संगडाह से रजाना की ओर जा रहा एक टिप्पर (एचपी71ए 2788) कालथ के समीप करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में गनोग निवासी कुलदीप (32)व घाटो निवासी जगदीश (45)की मौत हो गई, जबकि रजाना निवासी राजेंद्र (46) व भूतमढ़ी निवासी रविंद्र (32) घायल हो गए।
प्रशासन ने फौरी सहायता पहुंचाई
संगडाह प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है। हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी बृजलाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।