-
Advertisement
सिरमौर में रजाना गांव के पास खाई में गिरा टिप्पर, दो लोगों की मौत
एचके पंडित/सिरमौर। हिमाचल के सिरमौर जिले (Sirmour District In Himachal Pradesh) में रजाना गांव के पास एक टिप्पर के गहरी खाई (Tipper Fell In To A Gorge ) में गिर जाने से 2 लोगों की मौत (2 Died) हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतकों की पहचान गांव बड़वाना के रहने वाले देवेंद्र सिंह पुत्र संत राम गांव बड़वाना (31) और रामानंद पुत्र नेत्र सिंह निवासी रजाना (41) के रूप में हुई है।
टिप्पर गुरुवार रात करीब 10 बजे रजाना की ओर जा रहा था। टटियाना नामक स्थान पर टिप्पर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे (Villagers Rescued) और पुलिस, एंबुलेंस को सूचना दी गई। टिप्पर लुढ़ककर हीरा सिंह की पशुशाला (Cowshed) के ऊपर रुका। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को खाई से निकाला और ददाहू अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिला प्रशासन से दोनों मृतकों के परिजनों को फौरी तौर पर सहायता राशि दी गई है।