- Advertisement -
बरसात के मौसम में गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन एक मुसीबत जरूर हो जाती है वो है कपड़े सुखाने की। बरसात (Monsoon) में बारिश कभी भी शुरू हो जाती है जिसके डर से छत पर कपड़े सुखाना तो भूल ही जाइए। कपड़े (clothes) सुखाने में कई दिन लग जाते हैं और बिना सुखाए कपड़े पहने तब भी स्किन प्रॉबलम्स हो जाती हैं। ये समस्या तो इस मौसम में सभी के साथ होती है। हम इसी समस्या को सुलझाने के लिए कुछ टिप्स लाए हैं जिन्हे आप ट्राई कर सकते हैं …
कपड़े ज्यादा भीगे न हों तब उन पर आयरन करें, इससे नमी को जल्दी खत्म करने में मदद मिलेगी और पंखे की हवा में रातभर में ही कपड़े सूख जाएंगे।
कोशिश करें कि ऐसे कमरे का इस्तेमाल करें जहां मॉइस्चर (Moisture) कम हो। अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो उस कमरे में कपड़ों के स्टैंड के पास नमक का बोल रख दें, इससे वहां मौजूद मॉइस्चर को कम करने और कपड़ों को जल्दी सुखाने में मदद मिलेगी।
अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है तब आपका काम थोड़ा आसान हो जाता है। वॉशिंग मशीन (Washing machine) में ड्रायर तो होता ही है, उसमें कपड़ों को अच्छे से ड्राई होने दें। आमतौर पर ड्रायर की लिमिट एक मिनट होती है, इसे बढ़ा दें और कम से कम तीन मिनट कपड़ों को ड्राई करें।
अगर वॉशिंग मशीन नहीं है तो कोई बात नहीं, आप हेयर ड्रायर की भी मदद ले सकते हैं। अच्छे से निचोड़े गए कपड़ों पर हेयर ड्रायर चलाएं, इससे उनकी नमी कम होगी और पंखे की हवा में भी कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।
मौसम ठंडा हो जाए तो कूलर (Cooler) की जरूरत नहीं लगती, लेकिन यह कपड़े सुखाने में बहुत काम आ सकता है। कपड़ों को स्टैंड पर डालें और उनके सामने कूलर चालू कर दें। हालांकि, ध्यान रहे कि इस दौरान कूलर का वॉटर पंप बंद हो, नहीं तो कपड़ों में नमी बैठ जाएगी और उन्हें सूखने में भी ज्यादा समय लगेगा।
- Advertisement -