-
Advertisement
गर्मियों में घर को रख पाएंगे ठंडा, बस करना होगा ये काम
देश में गर्मी का पारा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के बढ़ते तापमान के चलते घर के अंदर बैठना भी मुश्किल हो गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिससे की आप अपने घर को ठंडा रख पाएंगे।
यह भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल मैप्स, इस बात पर देना होगा ध्यान
घर को ठंडा रखने के लिए फॉल्स सीलिंग लगा लें और कमरे में एक मिट्टी के पॉट में पानी में थोड़ी सी गुलाब के फूल की पत्तियां रख दें। ऐसा करने से आंखों को ठंडक का एहसास होगा। इसके अलावा घर के अंदर लगे सोफे पर ज्यादा कुशन ना रखें। वहीं, अगर घर में सीधी धूप आती है तो डबल पर्दे लगाएं। बिजली ना होने पर किचन में ऐसा खाना ना बनाएं जिससे कि धुआं फैले। इसके अलावा गर्मी के मौसम में कमरे में हल्के रंग की और कॉटन, नेट, फाइन कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक की बेडशीट चुनें।
ना करें ये काम
घर को ठंडा रखने के लिए दोपहर में खिड़कियां खुली ना रखें और कमरे से कालीन को भी हटा दें। डार्क कलर हीट अब्जॉर्ब करते हैं इसलिए ऐसे रंग के पर्दे, बेडशीट या कपड़े गर्मियों में इस्तेमाल ना करें।