-
Advertisement
हिमाचल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश भर में फहराया तिरंगा; शहीदों को किया नमन
शिमला। आज प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर जिले में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर माननियो मंत्रियों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए शपथ ली गई। हर जिले में प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की। वहीं सेना की टुकड़ियों (troops) ने सलामी भी दी। वहीं प्रदेश में हर घर में तिरंगा फहराया गया और देश की आजादी का जश्न मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज धर्मशाला में जिला स्तरीय समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गयाए बारिश के बीच स्वंतत्रता दिवस को बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गयाए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने धर्मशाला स्थित राज्य शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद डीसी कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराया (unfurled the national flag) तथा पुलिस, होमगार्ड, व अन्य टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। वही इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया इसके अलावा धर्मशाला बीएड कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर सांसद किशन कपूर वशिष्ठ अतिथि के रूप में जवालाजी के विधायक रमेश धवला (Ramesh Dhawala) धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया व जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर मौजूद रहे। वहीं विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। ऊना जिला मुख्यालय के रोटरी चौक पर स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की फिसली जुबान, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कह दी ये बात
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले भंगरोटू स्कूल के मैदान में मनाया गया। समारोह में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपरांत इसके परेड़ की निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इसके उपरांत अपने संबोधन में महेंद्र सिंह ठाकुर ने देश की आजादी में अपना बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान (Dhalpur Maidan) में धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिसए आईटीबीपीए होमगार्डए एनसीसीए एनएसएस व स्काउट एण्ड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
इन जिलों में इन मंत्रियों ने फहराया ध्वज
प्रदेश के सभी जिलों में भी 76वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, जिला मंडी के भंगरोटू में जल शक्तिए राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, जिला शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शहरी विकास, आवास, सहकारिता, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, लाहौल-स्पिति के जिला मुख्यालय केलंग में सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा (Dr. Ram Lal Markanda) , जिला ऊना के थानाकलां में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, हमीरपुर में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह, जिला कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला सोलन के ठोडो मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल (Dr. Rajeev Saijal), चंबा जिले के बनीखेत में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, बिलासपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग तथा जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।