- Advertisement -
हमीरपुर। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत जयराम सरकार की पीठ थपथपा गए। जिला बीजेपी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल के कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किए हैं। सरकार ने जनमंच और हिमकेयर कार्यक्रमों को शुरू किया है।
सरकार का यह कदम लोगों के हित में है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बदलने का कोई विचार नहीं है। हिमाचल में बीजेपी चोरों सीटें जीतेगी। बीजेपी टीम भावना से काम कर रही है। हिमाचल में बीजेपी एकजुट है। महेश्वर सिंह व सुरेश चंदेल के बीजेपी छोड़ने बारे चली चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि लोग धैये रखें। जल्द ही इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल बेदाग रहा है। केंद्र सरकार ने वो कर दिखाया है जो आजादी के बाद नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि हर घर को धुआं रहित चूल्हा, हर घर रोशन करना, देश में लगभग आठ करोड़ शौचालय बनाना और विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना शुरू की है।
- Advertisement -