- Advertisement -
हमीरपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों के लिए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत (Tirath singh rawat) सोमवार को हमीरपुर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ज़िला हमीरपुर बीजेपी की बैठक में सभी मंडलों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से फीडबैक ली। बैठक में चुनाव प्रचार के प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सर्किट हाउस में मीटिंग (Meeting) के दौरान तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बही है। विकास के दम पर बीजेपी प्रदेश में सभी चारों सीटें जीतेगी। केंद्र सरकार का 5 वर्ष का कार्यकाल बेदाग रहा है। केंद्र सरकार (Central government) ने वो कर दिखाया, जो आजादी के बाद नहीं हो सका था।
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं हर घर को धुआं रहित चूल्हा, हर घर रोशन करना, देश में लगभग आठ करोड़ शौचालय बनाना और विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना पर विशेष चर्चा की। इसके अलावा सामान्य वर्ग को भी 10 फीसदी आरक्षण देना सराहनीय कार्य माना गया। बैठक में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित जिला और मंडलों से कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Advertisement -