- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे कुछ टिक-टॉक (TikTok) वीडियोज़ के कारण पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय और सरकार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पॉपुलर टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) के वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए। इन वीडियोज़ की खास बात यह है कि इसे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में शूट किया गया है। इन वीडियोज़ में विदेश मंत्रालय की ऑफिस में जिस कुर्सी पर विदेश मंत्री और पीएम इमरान खान बैठते हैं, उनको वहां बैठा देखा गया। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड और पंजाबी गाने बज रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।
लोकल मीडिया के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है। मीडिया से बात करते हुए हरीम शाह ने कहा, ‘हां, मैं अनुमति लेने के बाद कार्यालय में गई थी। यदि यह नियमों के विरुद्ध था, तो उन्हें मुझे वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं नेशनल असेंबली भी गई, मुझे पास मिला था, वहां मेरी एंट्री ठीक से हुई। किसी भी सुरक्षाकर्मी ने मुझे रोका नहीं, मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। हरीम सोशल मीडिया एप ‘टिक-टॉक’ की स्टार हैं और यहां पर उनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उनका अति सुरक्षित माने जाने वाले विदेश मंत्रालय कार्यालय में पहुंचना और वहां आसानी के साथ घूमते हुए वीडियो बना लेना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गुस्सा निकालने लगे।
- Advertisement -