- Advertisement -
कोलकाता। हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले रेसलर द ग्रेट खली यानी दिलीप सिंह राणा जाधवपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार (BJP candidate) अनुपम हाजरा का प्रचार करने के लिए विवादों में आ गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने खली के खिलाफ इलेक्शन कमीशन को पत्र लिख कर शिकायत की है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि द ग्रेट खली (The Great Khali) के पास अमेरिकी नागरिकता है, इसलिए किसी विदेशी को भारतीय मतदाताओं को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने खली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौर हो कि खली बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा के नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल करने के दौरान वहां खुली जीप में पहुंचे, जहां काफी संख्या में भीड़ ने उनका स्वागत किया। वहां पर खली ने बीजेपी उम्मीदवार को अपने भाई की तरह बताया था। रानीकुठी से अलीपुर सर्वे भवन तक छह किलोमीटर लंबे जुलूस में खली को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी।
- Advertisement -