- Advertisement -
मंडी। मास्टर प्लान तैयार कर लिया है,आने वाले 5 वर्षों में जंजैहली की सूरत बदल देंगे। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)ने जंजैहली में पर्यटन उत्सव (Tourism Festival in Janjahalli) के समापन समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जंजैहली में पर्यटन को बढावा देने के लिए कई योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए सराज के एक गांव को ईको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा।
चयनित गांव में सराज की पारंपरिक शैली (“Saraji” style) में सभी घरों को तैयार किया जाएगा, ऐसे गांव में टूरिस्टों (Tourist) को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जंजैहली में भुलाह, बुढाकेदार, शिकरी माता व देव कमरूनाग जाने वाले ट्रैकों को विकसित करने की योजना भी प्रदेश सरकार ने बना ली है।
जयराम ने कहा कि सराज में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें अब सरकार आम जनता के सहयोग से पूरा करने की तरफ बल दे रही है। इस मौके पर उन्होने स्थानीय लोगों से इसमें अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की। जयराम ठाकुर ने स्थानीय लोगों को होम स्टे बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि आम लोगों का सहयोग ऐसा ही रहा तो आने वाले 5 वर्षों में जंजैहली की तस्वीर बदल देंगे। इस दौरान उन्होने उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ईनाम देकर सम्मानित भी किया। इसके साथ ही सीएम ने जंजैहली में टूरिज्म विकास के लिए करोंड़ों रुपए की घोषणाएं की।
उन्होंने कटारू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर एक विश्राम गृह की आधारशिला भी रखी जिसे लगभग 3.50 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कटारू में कला मंच बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
- Advertisement -