जियो को टक्कर देने के लिए यह कंपनी रोजाना देगी 3.71GB डेटा
Update: Monday, December 31, 2018 @ 10:05 AM
नई दिल्ली। भारत में लगभग हर दूसरे व्यक्ति की पसंद बनी कंपनी
जियो को टक्कर देने के लिए बाकी टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने प्लान्स में सुधर ला रही है। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए नए बंपर ऑफर के तहत अब पहले से बढ़ा कर अब रोजाना 3.71GB डेटा देगी।

कंपनी का ये नया
बंपर ऑफर अनलिमिटेड बंपर वाउचर्स 186 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए और 999 रुपए पर लागू होगा। हालांकि इन प्लान्स की वैलिडिटी और डेटा के फायदे अलग हैं। 186 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा, 429 रुपए वाले प्लान में 81 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा, 485 रुपए वाले प्लान में 90 दिनों के लिए रोज 1.5GB डेटा, 666 रुपए वाले प्लान में पहले 129 दिनों के लिए रोज 1.5GB डेटा और 999 रुपए वाले प्लान में 181 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा दिया जाता है।
अब इस बंपर ऑफर के बाद इन सभी
प्रीपेड प्लान्स पर 2.1GB डेटा ज्यादा दिया जाएगा। हालांकि इन प्लान्स की वैलिडिटी वही रहेगी। नए चेंज के बाद 186 रुपए वाले प्लान में अब रोज 3.1GB डेटा, 666 रुपए वाले प्लान में अब रोज 3.6GB डेटा और 485 रुपए वाले प्लान में रोज 3.71GB डेटा दिया मिलेगा। अनलिमिटेड प्लान वाउचर्स की तरह BSNL का ये ऑफर अनलिमिटेड STVs पर भी लागू होगा।