-
Advertisement
हिमाचल में B.Ed करने के इच्छुकों के लिए राहत देने वाली है ये रपट, क्लिक करें
शिमला। हिमाचल में बीएड (B.Ed) करने के इच्छुकों के लिए ये राहत देने वाली खबर है। जो छात्र अभी तक बीएड प्रवेश परीक्षा का फार्म (Entrance examination form) नहीं भर सके हैं, वे अब 25 जुलाई तक अपने फार्म भर सकेंगे। विवि में दो सरकारी व 71 निजी बीएड कॉलेज हैं, छात्र फार्म भरने को लेकर असमंजस में हैं। फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अब प्रशासन ने छात्रों की मांग को देखते हुए फैसला लिया है कि फार्म 25 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। इसी तरह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केन्द्र (इक्डोल) में रूसा के तहत बीए, बीकॉम अंतिम छठे सत्र के शैक्षणिक सत्र 2017-18 ऑनलाइन व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम 9 से 15 जुलाई तक होंगे।
यह भी पढ़ें: SOS अगस्त व सितंबर की परीक्षाओं के ऑनलाइन पंजीकरण की तिथियां घोषित
शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के एमए एजुकेशन प्रथम / द्वितीय व चतुर्थ सत्र और बीएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के ऑनलाइन व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम दो जुलाई से नौ अगस्त तक होंगे। इसकी संपूर्ण जानकारी इक्डोल की वेबसाइट पर भी मौजूद है। विवि (HPU) में इक्डोल से भी पढ़ाई करने के लिए आने वालों को पहले कक्षाएं लगाने के लिए पहले से तय केंद्र में जाना पड़ता था। इस बार ऑनलाइन (Online) सुविधा से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।