- Advertisement -
नाहन। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लोगो की शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता (Increase Immunity) को बढ़ाने के लिए कल से 72 हजार होम्योपैथिक एम्यूनिटी बूस्टर (72 Thousand Ammunity Booster) दवा आसेनिकम एल्बम-30 (Asenicum Album-30) वितरित की जाएगी। इस एम्यूनिटी बूस्टर आसेनिकम एल्बम-30 का वितरण अधिक संक्रमण पाये जाने वाले विकास खंड नाहन (Nahan) में 20 हजार और पांवटा साहिब में 20 हजार शीशीयां वितरित की जाएंगी, जबकि कोरोना (Corona) संक्रमण के कम केस वाले विकास खंड में से राजगढ़ में 8 हजार, शिलाई में 8 हजार और संगड़ाह में 8 हजार शीशीयां वितरीत की जाएंगी। सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा दोबारा से हर घर तक एम्यूनिटी बूस्टर आसेनिकम एल्बम-30 पहुंचाने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों की एम्यूनिटी बढ़ाई जा सके और कोरोना पॉजीटीव (Corona Positive) आए लोगो की रिकवरी में भी यह दवाई सहायक सिद्ध हो सके। सितम्बर व अक्तूबर माह में लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों में यह दवाई आशा वर्करों के माध्यम से वितरित की गई थी जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। यह जानकारी डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने दी।
एक आसेनिकम एल्बम-30 में 120 से अधिक गोलियां होती है यदि एक परिवार में छह सदस्य हो तो एक शीशी एक महीने के लिए उस परिवार के लिए पर्याप्त होगी। यदि किसी परिवार को यह दवाई उपलब्ध नही होती है तो वह सम्बन्धित उप मण्डलाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। यह दवा कोविड-19 संक्रमण का ईलाज नहीं है। यह केवल शरीर में शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है इसलिए कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए अन्य सावधानियों जैसे सामाजिक दूरी बनाएं रखनाए बार-बार हाथ धोना व मास्क पहनना भी अत्यन्त आवश्यक है। इस दवा की 6 गोलियां सुबह खालीपेट एक बार तीन दिन तक वयस्कों के लिए, 3 गोलियां सुबह खालीपेट एक बार तीन दिन तक 4 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त एक महीने के बाद चिकित्सक (Doctor) के परामर्श कर इसे दोबारा ले सकते है। यह दवा अन्य किसी भी दवा के साथ ली जा सकती है, यह बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलानेवाली माताओं के लिए भी सुरक्षित है। इस दवा के कोई साईड इफेक्ट नहीं है। कोविड-19 जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए शरीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की भूमिका अहम होती है। हम अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इस संक्रमण (Infection) से अपने जीवन को बचा सकते है।
- Advertisement -