- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 339 मामले आए हैं। शिमला (Shimla) में 128, कांगड़ा में 66, बिलासपुर में 45, मंडी में 26, कुल्लू में 24, किन्नौर में 23, ऊना (Una) में 12, चंबा में 9 व हमीरपुर में 6 मामले आए हैं। वहीं, 470 ठीक हुए हैं। शिमला में 186, सोलन में 83, लाहुल स्पीति में 40, हमीरपुर में 39, चंबा में 38, बिलासपुर में 33, ऊना में 28, सिरमौर में 16 व किन्नौर में सात ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज सात की जान गई है। शिमला में चार, कांगड़ा में दो व कुल्लू में एक की मृत्यु हुई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 43036 पहुंच गया है। अभी 7950 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 34350 ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 692 है।
कांगड़ा जिला में देहरा गोपीपुर के 34 वर्षीय युवक की जान गई है। युवक को मेडिकल काॅलेज टांडा में भर्ती किया गया था। बैजनाथ क्षेत्र की 79 वर्षीय महिला की भी जान गई है। महिला को भी मेडिकल काॅलेज टांडा में भर्ती करवाया गया था। आधी रात करीब सवा एक बजे महिला ने अंतिम सांस ली। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3045 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 210 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2835 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं है। पिछले कल के 705 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।
- Advertisement -