- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (#Corona) के 39 मामले सामने आए हैं। इसमें शिमला में 18, कांगड़ा में 13, मंडी में पांच, चंबा में तीन मामले आए हैं। वहीं, आज अब तक 137 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। शिमला (Shimla) के 31, हमीरपुर के 23, मंडी (Mandi) के 20, बिलासपुर के 16, लाहुल स्पीति के 13, सिरमौर के 9, ऊना के आठ, चंबा (Chamba) व कांगड़ा (Kangra) के 6-6 और सोलन में पांच लोग ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि हिमाचल में आज किसी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 19174 हो गया है। अभी 2494 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 16382 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 267 ही है।
हिमाचल में आज अब तक 1965 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें 532 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1424 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 9 ही पॉजिटिव (Positive) मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 20 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। हिमाचल में अब तक तीन लाख 49 हजार 505 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें से 3 लाख 28 हजार 899 नेगेटिव (Negative) रहे हैं। यानि 95 फीसदी से अधिक नेगेटिव रहे हैं।
- Advertisement -