-
Advertisement
हमीरपुर में बनेगा शहीद स्मारक कारगिल वीर योद्धाओं को नमन
आज कारगिल विजय दिवस है। देश व प्रदेश कारगिल के वीर योद्धाओं को नमन कर रहा है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कारगिल में देश के 527 जवानों ने वीरगति पाई थी इनमें हिमाचल के 52 वीरों ने भी अपने प्राण न्योछावर कर अपना शौर्य दिखाया था। कारगिल युद्ध में दुश्मन सेना के दांत खट्टे करने वाले जांबाज आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने आज हमीरपुर पहुंच कर शहीदों को नमन किया और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां पर उन्होंने वीर नारियों का सम्मान किया, साथ ही उन्होंने हमीरपुर में शहीद स्मारक बनाने की भी बात कही।