-
Advertisement
कोरोना के साथ-साथ मौसम ने भी डराया, खड़ी फसल पर ऐसे खतरा मंडराया
धर्मशाला। एक तरफ यहां पूरी दुनिया कोरोना (Corona) जैसी घातक बीमारी से डरी हुई है, उस पर मौसम भी कम नहीं है। डर तो यूं भी बना हुआ है अब मौसम (Weather) भी डराने लगा है।
यह भी पढ़ें: Paonta में ट्रक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद, टाहलीवाल में अवैध शराब पकड़ी-चार धरे
आज अप्रैल महीने का आखिरी दिन है, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharmshala) सहित दूसरे इलाकों में बारिश ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिसंबर महीने जैसी ठंड और बारिश के साथ ऊंचाई पर बर्फबारी (Snowfall at higher reaches) से आमजन घबराने लगा है।खेतों में खड़ी फसल को देखकर किसान दीमागी तौर पर परेशान हो गया है। इस बारिश के साथ तूफान से तैयार खड़ी फसल का भी नुकसान झेल पाना मुश्किल हो जाएगा।