-
Advertisement
मुंडन संस्कार पर कोरोना का साया
बिलासपुर। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्र का आज अंतिम दिन है। प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में गुप्त नवरात्र के दौरान बाहरी राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की। प्राचीन परंपराओं के मुताबिक बिलासपुर जिला में स्थित मां नैना देवी के मंदिर में कई श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार करवाते हैं । पहली बार बच्चों के बाल माता काली के चरणों में अर्पित करते हैं। गुप्त नवरात्रों के दौरान नैना देवी में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार करवाएं और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि कोविड-19 महामारी के इस दौर में मंदिर में मुंडन संस्कार तो नहीं करवाए जा रहे हैं पर श्रद्धालु बाजार में ही अपने बच्चों के मुंडन संस्कार करवा रहे हैं। सरकार की ओर से मंदिर में मुंडन संस्कार पर पाबंदी लगाई गई है।