-
Advertisement
Protest: SMC टीचरों के अनशन का 10वां दिन, 8 फ़रवरी से कक्षाओं का होगा बहिष्कार
लेखराज धरटा/शिमला। नियमितीकरण (Regularization) की मांग को लेकर शिमला में क्रमिक अनशन (Fast) पर बैठे SMC टीचरों का आंदोलन सोमवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड (Bitter Cold) के बावजूद SMC शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। शिक्षकों ने एक बार फिर दोहराया है कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तो वे 8 फ़रवरी से पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) शुरू करेंगे, जिसमें कक्षाओं का बहिष्कार किया जायेगा।
SMC शिक्षक संघ चंबा के कोषाध्यक्ष रामलोक ने बताया कि काफी लंबे समय से उनकी एक ही मांग है नियमतिकरण की जिसको लेकर उन्हें क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा। कुछ शिक्षक उम्र की उस दहलीज पर हैं, जहां उनकी निगाहें सरकार को निहार रही हैं। उनकी उम्र 47 वर्ष से अधिक हो गयी हैं और 20% अध्यापक ऐसे हैं, जो 50 वर्ष से अधिक के हैं। बच्चों के भविष्य संवारने का जिम्मा उनके ऊपर है, लेकिन उनका खुद का भविष्य ही अंधेरे (Future Is Dark) में है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि उन्हें या तो नियमित किया जाए अन्यथा उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाए।