-
Advertisement
आज है सावन माह का दूसरा सोमवार व सोमवती अमावस्या, ऐसे करें शिव को प्रसन्न
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सभी सावन माह में भोले की आराधना करते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करना सबसे आसान है। सच्चे दिल से भगवान की पूजा की जाए तो भगवान भोलेनाथ खुश हो जाते हैं भक्त की मनोकामना पूरी कर देते हैं। सोमवार शिव की पूजा की जाती है और सावन माह में सोमवार का खास महत्व होता है और आज सावन महीने का दूसरा सोमवार है। साथ ही आज सोमवती अमावस्या भी है। मान्यता है कि जो भी भक्त इस दिन सच्चे दिल से भगवान शिव की आराधना करता है, उस पर उनकी कृपा रहती है।सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या सोमवती अमावस्या के नाम से जानी जाती है। सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। सबसे पहले बताते हैं कि सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजा
सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर करके साफ कपड़े पहनें। पूजा घर में और घऱ के अन्य हिस्सों में भी गंगाजल छिड़कें इसके बाद सोमवार के व्रत का संकल्प लेकर दूध, दही, शहद जैसी चीजों के साथ शिवलिंग का अभिषेक करें। उन्हें बेल पत्र, फल, फूल अर्पित करें। इस दौरान ओम नमः शिवाय का जाप करते रहें और भगवान शंकर का ध्यान करें। इसके बाद माता पार्वती की भी पूजा करें और सोलह शृंगार का सामान चढ़ाएं। इसके बाद शिव और पार्वती चालीसा का पाठ कर आरती करें। शिव मंदिर में जा कर जल चढ़ाने का भी विशेष महत्व है।
सोमवती अमावस्या के दिन महिलाएं भगवान शिव से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत भी करती है। खास बात यह है कि हरियाली अमावस्या भी आज ही है ऐसे में इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप भगवान भोले नाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो आज के दिन ये उपाय करें , जिससे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
इस दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा भी काफी फलदायी मानी गई है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करते हुए बेलपत्र, दूध, दही से शिवलिंग का अभिषेक करें और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।
पितृ दोष दूर करने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के पास तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। दीपक जलाते वक्त उसमें लौंग भी डालें। इसके बाद पीपल के पेड़ की परिक्रमा करते हुए ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी करें।
सोमवती अमावस्या के दिन किसी नदी या तालाब में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना काफी शुभ माना गया है। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में खुशहाली आती है।
इस दिन कुत्ते को रोटी खिलाना काफी शुभ माना गया है। मान्यता है कि काले कुत्ते को इस दिन रोटी खिलाने से बीमारी दूर होती हैं और जीवन पर अच्छा असर पड़ता है।