- Advertisement -
Vivo V5s: नई दिल्ली। सेल्फी के शौकिनों के लिए खुशखबरी, भारतीय बाजार में 20 मेगापिक्सल के कैमरे वाला विवो V5s लांच हो गया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने V5 सीरिज में एक नया स्मार्टफोन लांच हो गया। कंपनी का कहना है कि वीवो इस स्मार्टफोन को सेल्फी सेंट्रिक कैमरा के साथ लांच करेगी और इसकी स्क्रीन भी फुल एचडी होगी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होगा। भारत में वीवो V5s स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपये के करीब होगी। इसका बैक कैमरे 13 मेगापिक्सेल कैमरा, PDAF और f/2.2 अपर्चर के साथ रियर कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट वाला होगा और इसकी एक और खासियत है इसकी मैट ब्लैक कलर वैरिएंट।
विवो V5 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दगी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी और 4 GB रैम मौजूद होगी, इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले होगी। साथ में सुरक्षा के तौर पर 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा होगा। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट होगा, 64 GB की इन्टरल स्टोरेज होगी जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।फोन का वज़न 154 ग्राम होगा और डाइमेंशन 153.8×75.5×7.55mm होगी। इस फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 mm पोर्ट, वाई-फाई तथा एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा।
- Advertisement -