- Advertisement -
शिमला। जिला के ठियोग में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज करवाया है। बजरंग दल के अध्यक्ष रामानंद वर्मा ने शिकायत (complaint) में राजेश गाजटा नामक दुकानदार पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति पिछले लंबे समय से फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां (abusive remarks) कर रहा है। हाल ही में इस शख्स ने हिंदुओं की आराध्य मां दुर्गा पर भी अभद्र टिप्पणी की है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। स्थानीय हिंदूवादी संगठन इसका कड़ा विरोध करते हैं। पुलिस ने मामला धारा 295 (A) आईपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
- Advertisement -