-
Advertisement
आला अधिकारी ने फर्जीवाड़ा कर पत्नी की लगाई Job, सरकार ने तलब किया रिकॉर्ड
शिमला। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच हिमाचल का स्वास्थय महकमा (Health Deptt) इन दिनों सुर्खियों में है। अब नया मामला इसी महकमे के एक आला अधिकारी की पत्नी को फर्जीवाड़ा कर नौकरी देने का सामने आया है। सरकार ने संबंधित मामले में आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) और सचिवालय की स्वास्थ्य ब्रांच से रिकॉर्ड (Record) तलब करते हुए मामले की जांच का जिम्मा स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ (Special Secretary Health) को सौंपा है। याद रहे कि सरकार के पास इस तरह की शिकायत पहुंची थी कि एक आला अधिकारी (Top Officer) ने अपनी पत्नी को नौकरी दिलवाने के लिए गलत तरीका अपनाया है। उसके बाद ही ये जांच शुरू हुई है।
यह भी पढ़ें: लाहुल-स्पीति जिला में रिस्पांस टीमों का होगा गठन, Satellite Phone की भी रहेगी व्यवस्था- जाने क्यों
पहले भी सुर्खियों में रहे हैं अधिकारी
शिकायत में आरोप लगा है कि स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारी ने पद पर रहते हुए पत्नी को एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (Experience certificate) दिया। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी पहले भी पत्नी को फर्जी तरीके से नौकरी देने के आरोप में सुर्खियों में रहे हैं। उस समय विजिलेंस (Vigilance) में भी इसकी शिकायत हुई है। मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान (RD Dhiman) का कहना है कि स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी और पत्नी पर आरोप लगने के बाद जांच स्पेशल सेक्रेटरी को सौंपी गई है। उनका कहना है कि रिकॉर्ड मांगा गया है, अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई होगी।