- Advertisement -
शिमला। मतदान के बाद राजनेता अपने-अपने स्तर पर परिणाम का आकलन करने में जुटे हैं। मतगणना से पहले सरकार बनाने को आश्वस्त बीजेपी भी इसका आकलन बारीकी से कर रही है, इसे लेकर रविवार को एक बैठक हमीरपुर में बुलाई है। इस बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने शिमला में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मतदान को लेकर फीडबैक लिया है। धूमल के शिमला पहुंचने के बाद राज्य के कई बीजेपी नेताओं ने उनसे मुलाकात की है और इस दौरान मतदान को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ है। बीजेपी नेताओं के धूमल के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ-साथ कई अफसरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी हाजिरी लगाई है।
बताते हैं कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अफसर भी धूमल से मिलने पहुंचे हैं। अफसरों से धूमल से मुलाकात करने के मायने भी काफी कुछ कह रहे हैं। इसके अलावा कई कर्मचारी नेता भी वहां धूमल से मुलाकात कर रहे हैं। धूमल से मिलने वालों ने चुनाव के समय भीतरघात करने वालों को लेकर भी चर्चा की। बताते हैं कि कई उम्मीदवारों ने इसकी शिकायत की है और कुछ नेताओं ने तो बाकायदा सूची भी बना रखी है।
कहा जा रहा है कि रविवार को हमीरपुर में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व सीएम शांता कुमार सरीखे नेता हिस्सा लेंगे। इस समीक्षा बैठक में मतदान की समीक्षा होगी।
- Advertisement -